कोविड वायरस की स्वयं घर पर करें जांच !! क्या है मामला ?? ICMR ने अभी हाल ही में प्राइवेट कंपनी MY LAB DISCOVERY SOLUTION नामक कंपनी द्वारा निर्मित एक किट को मान्यता दे दी है। किट का नाम COVISELF रखा गया है। किस तरह करती है काम ? COVISELF किट के माध्यम से बीमार व्यक्ति अपने घर पर बैठ कर अपने कोविद लक्षणों की जांच कर सकता है। अस्पतालों में फ़िज़ूल की फ़ज़ीहत से ऐसा बीमार आदमी अब बच सकता है। किट में दिए गए उपकरणों से बीमार आदमी दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए स्वयं अपना सवाब सैंपल ले सकता है एवं स्वयं ही किट में दिए गए रसायनों के माध्यम से उस सैंपल की जांच करते हुए स्वयं का कोविड है। वर्तमान में उपलब्ध टेस्टों सापेक्ष मूल्य किट वर्तमान में अस्पतालो में किये जा रहे टेस्टों के सापेक्ष सस्ती पड़ती है। Coviself Kit :- 250 Rs RT-PCR test : 400 to Rs 1,500 Rapid Antigen Test :- 300 to 900 Rs. कब तक होगी उपलब्ध कंपनी का दावा है की आने वाले १५ दिनों में COVISELF बाजार मे...