Skip to main content

जिला सहारनपुर विधान सभा (लाइव अपडेट)

जिला सहारनपुर विधान सभा लाइव अपडेट।
14.#UPElectionWithTV9
#Saharanpur
पुलिसकर्मीं पर एक पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप, ड्यूटी से हटाया गया।
नगर सीट के शारदा नगर के एक बूथ पर पुलिसकर्मी द्वारा एक पार्टी पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर हंगामा, SP सिटी ने ड्यूटी से हटाया।

#ElectionsWithTV9 | @akashtoma | @ceoup | https://t.co/TvZzXOi85o
13. #Saharanpur: सहारनपुर में 1:00 बजे तक 44.03 प्रतिशत मतदान
बेहट में 45 प्रतिशत
नकुड़ में 48.33 प्रतिशत
नगर में 40.38 प्रतिशत
देहात में 43.50 प्रतिशत
देवबंद 44 प्रतिशत
रामपुर मनिहारान 44.17 प्रतिशत
गंगोह 42.82 प्रतिशत #UPElections #Election2022 #Vote #SecondPhaseVoting

12.सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है। गंभीर समस्या है,कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें @ECISVEEP @Uppolice @akashtomarips,जी

थाना प्रभारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद है।महिला कर्मियो द्वारा महिलाओ को मतदान करने दिया जा रहा है ।मौके पर कुशलता है।

11. #सहारनपुर- नकुड़ विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या 75 पर ईवीएम मशीन खराब, धर्म सिंह सैनी ने लगाया गंभीर आरोप, सपा के लोगों को एजेंट नहीं बनने दिया जा रहा-सैनी, जिला प्रशासन चुनाव में भेदभाव कर रहा है - सैनी, खराब मशीन तुरंत बदलवाए जिला प्रशासन- सैनी।

10. Dear Sir, I am not being allowed to vote at booth no. 376 (Kulheri, Nakur,Saharanpur). I have valid voter ID card, slip, and name in the list. Please take necessary action. Many more peoples who are complaining about it. (1/2)@ECISVEEP @saharanpurpol @myogiadityanath @Uppolice https://t.co/Y4r0zqAN3N
Saharanpur Police
क्षेत्राधिकारी नकुड़ एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
9. सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 55, काफी धीमी गति से मतदान हो रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें। @ECISVEEP @ceoup @SaharanpurDm

क्षेत्राधिकारी बेहट एवं रिटर्निंग ऑफिसर को मौके पर पहुंचकर संयुक्त जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।
8. #Saharanpur - AHP इंटर कॉलेज में चल रहा फर्जी मतदान, घंटों खड़े होने के बाबजूद नहीं पड़ा वोट, पीठासीन अधिकारी ने कई वोटर वापस किए, फर्जी वोट पड़ा, असली वोटर वापस लौटे, पोलिंग स्टाफ की लापरवाही से फर्जी वोटिंग। 
@digsaharanpur @saharanpurpol @akashtomarips @Uppolice

SHO फतेहपुर द्वारा अवगत कराया गया कि AHP इंटर कॉलेज पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है। फर्जी वोट जैसी कोई समस्या नही है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। शेष कुशलता है।

7. #UPElections 
#Saharanpur
सहारनपुर में सुबह 11 बजे तक 27.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

#UPElectionsWithTV9 | #ElectionsWithTV9 | @ceoup | https://t.co/7c8PhxtkMD

6. Voting percentage in #UttarPradesh till 11:00 Am
Amroha -22.99% ,bareilly-20.68%, bijnor-24.51%, badaun-21.95%,moradabad-25.84%
Rampur-21.58%, saharanpur-25.16%
Sambhal-22.91%, shahjahanpur-21.55%
#UttarPradeshElections2022
5.
Even Akhilesh doesn't want Azam Khan to come out of jail because it will pose a threat to his position. State Govt has nothing to do with these cases whether they are related to Azam Khan or anyone else. It is the court that grants bail: UP CM Yogi Adityanath https://t.co/COhBCtZ1EQ
I would then request Yogi Ji only with folded hands to get Azam Sahab out of the jail. We'll be grateful. What is he talking about, framing Azam Sahab for robbery with no shame? He has made a joke out of politics: SP leader Imran Masood, in Saharanpur

#UttarPradeshElections2022 https://t.co/vVNWDXotdK

4. #UttarPradeshElections दूसरे चरण में 9 बजे तक मतदान- 9.45%
#Saharanpur : 10% 
#Bijnor : 9%
#Amroha : 7.65%
#Shahjahanpur : 7.84%
 #sambhal : 10.76%
#Bareilly : 8.31%
#Rampur : 8.27%
#Badaun: 9.18%
#Muradabad :7.4%

#Election2022 #UPElections22 https://t.co/kYD8CaCHQG

3. Saharanpur- देर रात पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, नकुड़ विधानसभा के ढिक्का गांव में लगी थी ड्यूटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

#Saharanpur
मृतक पीठासीन अधिकारी का नाम मौ0 राशिद है।ये शिक्षा विभाग से सम्बन्धित थे व हार्ट के पेशेन्ट थे।इनकी ड्यूटी बूथ नं0-227 पर लगी थी।देर रात हार्ट अटैक होने के कारण इनका देहान्त हो गया, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। थाना सरसावा द्वारा 
 नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


2. 

 1. 

Comments

Post a Comment

Thank you Very much for your suggestions and feedback

Popular posts from this blog

क्यों आमला (मध्यप्रदेश) में मिले मुजफ्फरनगर वासी ?

आमला से गांव देहात की तरफ जाते हुए मुझे अचानक ही एक घाना दिखाई दिया। किसी छोटे स्तर पर बनाए गए चीनी मिल को घाना, इस क्षेत्र में कहा जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा पंजाब के कुछ क्षेत्रों में इसी स्तर के चीनी मिलों को चरखी के नाम से जाना जाता है। अचानक ही मेरी नजर उक्त घाने में काम करने वाले एक व्यक्ति पर पड़ी। इस व्यक्ति ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। कुर्ते पजामे को पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजकीय पोशाक कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग हर एक व्यक्ति कुर्ते पजामे की पोशाक ही धारण करके रहता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहने जाने वाले इन कुर्ते पजामे की बनावट भी लगभग एक जैसी रहती है। भले ही कोई आम आदमी हो, नेता हो, अमीर हो, गरीब हो, परंतु, कुर्ते पजामे की बनावट लगभग सभी व्यक्तियों की एक जैसी रहती है। हालांकि कपड़ों के रेशे,  शत प्रतिशत सभी व्यक्तियों के अलग-अलग पाए जाएंगे।  खैर छोड़िए, अब आज की बात को आगे बढ़ाते हैं। इस व्यक्ति द्वारा पहने गए कुर्ते पजामे की बनावट को देखते ही मैं समझ गया कि यह व्यक्ति सहारनपुर या इसके आसपास के ही किसे जिले से संबं...

AMLA-BETUL ME RENUKA MATA MANDIR KE DARSHAN | बैतूल जिले में कोरोना लॉकडॉउन का अंत एवं रेणुका माता मंदिर (छावल) के दर्शन |

बैतूल जिले में कोरोना लॉकडॉउन का अंत एवं रेणुका माता मंदिर (छावल) के दर्शन | पूरा देश पिछले कुछ समय से कोरोनावायरस महामारी के दंश को झेल रहा था। सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए, पिछले कुछ दिनों से लोग बस अपने घरों में ही दुबक कर रह गए थे।  इसी कड़ी में हम भी बीते करीब एक महीने से आमला तहसील के एक छोटे से गांव बोड़की के अपने गरीबखाने के एक कोने में दुबके बैठे थे। आमला बैतूल मौसम हमेशा बहुत अच्छा ही रहता है।  आमला बैतूल का समाचार इतना जयादा सुनाई नहीं पड़ता क्योंकि यह एक शांत सी छोटी तहसील है।    बो़डकी नहीं जानते ?  अरे, बेतुल शहर से अगर आप लगभग ३० किलोमीटर हाईवे पर नागपुर की तरफ चले, और वहां पंखा रोड नाम कि जगह पर अपने बाएं हाथ की तरफ लगभग फिर से १२ किलोमीटर चलें तो आप पहुंच जाएंगे हमारे बोडकी गांव।  लॉक डाउन ने मन में एक खटास सी पैदा कर दी थी। घर में लेटे लेटे ना तो कोई फिल्म अब अच्छी लग रही थी और न लगभग एक ही तरह का कंटेंट परोसते यूट्यूब चैनल।  मन था तो बस कहीं एक शांत सी छोटी सी यात्रा करने का। जैसे ही लॉक डाउन में प्रशासन द्वा...

आमला का रामटेक मंदिर, बरसात के दिनों में

  आमला का रामटेक मंदिर, बरसात के दिनों में   आज कुछ  मित्रों के साथ रामटेक मंदिर जाने  का मौका मिला। अमला रेलवे स्टेशन से अगर आप बैतूल की तरफ चलेंगे तो लगभग ५ किलोमीटर की दुरी पर हासलपुर गाँव में यह मंदिर स्थित है। मंदिर आसपास की जमीन से कुछ  ऊंचाई पर स्थित है। संभवतया ये ऊंचाई आसपास की दूसरी पहाड़ियों की तुलना में सर्वाधिक है।   मंदिर पहुँचने का रास्ता मंदिर में जाने के लिए बहुत ही आसानी से पूरी की जा सकने वाली ऊंचाई है एवं उसके बाद लगभग बीस सीढ़ियां है। बहुत ही शांति के साथ भी अगर शरू किया जाये तो महज दस मिनट में मुख्य सड़क से मंदिर तक पैदल यात्रा पूरी की जा सकती है। दुपहिया वाहन से तो सीधे मंदिर तक की सीढ़ियों तक का सफर भी पूरा कर सकते हैं। चौपहिया वहां से हालांकि ऐसा करना शायद मुश्किल होगा , क्योंकि रास्ता बहुत ही उबड़ खाबड़ एवं पथरीला है। हालाँकि चौपहिया वाहन को मुख्य मार्ग के पास ही छोड़ सकते हैं, बिना किसी असुरक्षा की भावना के।  मंदिर प्रांगण की ओर  बढ़ते हुए हम लोग   मंदिर प्रांगण जाने वाली सीढ़ियाँ मंदिर प्रांगण की  सीढ़ियों से दि...