स्वागतम
यह पृष्ठ किसानो एवं ग्रामीण परिवेश से जुड़े विभिन्न जानकारियो को एक स्थान पर समायोजित करने के उद्देश्या से बनाया जा रहा है . लेखक स्वयं उत्तरपरदेश की ग्रामीण प्रस्तभूमि मे निवास करता है और किसानो के विभिन्न समस्याओं से वो स्वयं भी गुजर चुका है. लेख मे प्रमुखतया उत्तरपरदेश से जुड़े ग्रामीण मुद्दोंको समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा.
ये इस प्रॅष्ट की पहला लेख है. लेखक विभिन्न जानकारियों को सरल भाषा मे अपने जैसे ग्रामीण परिवेश के अन्य लोगों के साझा करने का एक प्रयास कर रहा है.
आशा है की ये प्रयास आप सभी के किसी ना किसी काम आएगा. अगर ऐसा हो जाता है तो लेखक स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानेगा.
आप सभी के प्रेम का आपेक्षी.
आपका छोटा भाई.
Comments
Post a Comment
Thank you Very much for your suggestions and feedback