Skip to main content

उत्तरप्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019


उत्तरप्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019


उत्तरप्रदेश में पॉलिटेक्निक कोर्स में 2019 के सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 

1. महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत हैं :- 
परीक्षा तिथि 28 अप्रैल 2019। 

2. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आप निम्न वेब एड्रेस पर जाकर नामांकन दर्ज करा सकते हैं :- 
(https://jeecup.nic.in)
इस ऑनलाइन नामांकन के अलावा किसी भी तरह के फॉर्म स्वीकार नही किये जायेंगे। 

3. एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फीस निम्नवत है :- 

General / OBC
Rs. 300/- per form + bank charges

SC/ST
Rs. 200/- per form + bank charge

4. योग्यता :-
डिप्लोमा के इंजीनियरिंग कोर्स में 10 वी कक्षा में निम्नतम 35 प्रतिशत तक आने वाले छात्र योग्य हैं। दसवीं कक्षा के आधार पर प्रवेश पाने वाले लोगों के लिए डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 वर्ष होगी।

लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश लेने वाले लोगों को 12 वी कक्षा विज्ञान क्षेत्र में पास करना आवश्यक है। लेटरल एंट्री के तहत कोई छात्र सीधे दूसरे साल में प्रवेश पा सकता है। 12 वी कला वर्ग के ऐसे छात्र जो डिप्लोमा करना चाहते हैं वो दसवीं के आधार पर तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5.  अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी ।

6. डिप्लोमा कोर्स की फीस।

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिलने पर आप की वार्षिक फी लगभग 10370 होगी। वहीं पर प्राइवेट कॉलेजों से डिप्लोमा करने पर आपको लगभग 45000 रुपये वार्षिक खर्च करने पड़ेंगे। सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको निश्चित रूप से यह फॉर्म भरना ही होगा।


इस से संबंधित अगर अधिक जानकारी आपको चाहिए तो कृपया दिए गए बॉक्स में अपना कांटेक्ट नंबर लिखें। एडमिन टीम आपसे संपर्क कर आपको और जानकारी उपलब्ध कराएगी।

Comments

Post a Comment

Thank you Very much for your suggestions and feedback

Popular posts from this blog

क्यों आमला (मध्यप्रदेश) में मिले मुजफ्फरनगर वासी ?

आमला से गांव देहात की तरफ जाते हुए मुझे अचानक ही एक घाना दिखाई दिया। किसी छोटे स्तर पर बनाए गए चीनी मिल को घाना, इस क्षेत्र में कहा जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा पंजाब के कुछ क्षेत्रों में इसी स्तर के चीनी मिलों को चरखी के नाम से जाना जाता है। अचानक ही मेरी नजर उक्त घाने में काम करने वाले एक व्यक्ति पर पड़ी। इस व्यक्ति ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। कुर्ते पजामे को पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजकीय पोशाक कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग हर एक व्यक्ति कुर्ते पजामे की पोशाक ही धारण करके रहता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहने जाने वाले इन कुर्ते पजामे की बनावट भी लगभग एक जैसी रहती है। भले ही कोई आम आदमी हो, नेता हो, अमीर हो, गरीब हो, परंतु, कुर्ते पजामे की बनावट लगभग सभी व्यक्तियों की एक जैसी रहती है। हालांकि कपड़ों के रेशे,  शत प्रतिशत सभी व्यक्तियों के अलग-अलग पाए जाएंगे।  खैर छोड़िए, अब आज की बात को आगे बढ़ाते हैं। इस व्यक्ति द्वारा पहने गए कुर्ते पजामे की बनावट को देखते ही मैं समझ गया कि यह व्यक्ति सहारनपुर या इसके आसपास के ही किसे जिले से संबं...

AMLA-BETUL ME RENUKA MATA MANDIR KE DARSHAN | बैतूल जिले में कोरोना लॉकडॉउन का अंत एवं रेणुका माता मंदिर (छावल) के दर्शन |

बैतूल जिले में कोरोना लॉकडॉउन का अंत एवं रेणुका माता मंदिर (छावल) के दर्शन | पूरा देश पिछले कुछ समय से कोरोनावायरस महामारी के दंश को झेल रहा था। सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए, पिछले कुछ दिनों से लोग बस अपने घरों में ही दुबक कर रह गए थे।  इसी कड़ी में हम भी बीते करीब एक महीने से आमला तहसील के एक छोटे से गांव बोड़की के अपने गरीबखाने के एक कोने में दुबके बैठे थे। आमला बैतूल मौसम हमेशा बहुत अच्छा ही रहता है।  आमला बैतूल का समाचार इतना जयादा सुनाई नहीं पड़ता क्योंकि यह एक शांत सी छोटी तहसील है।    बो़डकी नहीं जानते ?  अरे, बेतुल शहर से अगर आप लगभग ३० किलोमीटर हाईवे पर नागपुर की तरफ चले, और वहां पंखा रोड नाम कि जगह पर अपने बाएं हाथ की तरफ लगभग फिर से १२ किलोमीटर चलें तो आप पहुंच जाएंगे हमारे बोडकी गांव।  लॉक डाउन ने मन में एक खटास सी पैदा कर दी थी। घर में लेटे लेटे ना तो कोई फिल्म अब अच्छी लग रही थी और न लगभग एक ही तरह का कंटेंट परोसते यूट्यूब चैनल।  मन था तो बस कहीं एक शांत सी छोटी सी यात्रा करने का। जैसे ही लॉक डाउन में प्रशासन द्वा...

आमला का रामटेक मंदिर, बरसात के दिनों में

  आमला का रामटेक मंदिर, बरसात के दिनों में   आज कुछ  मित्रों के साथ रामटेक मंदिर जाने  का मौका मिला। अमला रेलवे स्टेशन से अगर आप बैतूल की तरफ चलेंगे तो लगभग ५ किलोमीटर की दुरी पर हासलपुर गाँव में यह मंदिर स्थित है। मंदिर आसपास की जमीन से कुछ  ऊंचाई पर स्थित है। संभवतया ये ऊंचाई आसपास की दूसरी पहाड़ियों की तुलना में सर्वाधिक है।   मंदिर पहुँचने का रास्ता मंदिर में जाने के लिए बहुत ही आसानी से पूरी की जा सकने वाली ऊंचाई है एवं उसके बाद लगभग बीस सीढ़ियां है। बहुत ही शांति के साथ भी अगर शरू किया जाये तो महज दस मिनट में मुख्य सड़क से मंदिर तक पैदल यात्रा पूरी की जा सकती है। दुपहिया वाहन से तो सीधे मंदिर तक की सीढ़ियों तक का सफर भी पूरा कर सकते हैं। चौपहिया वहां से हालांकि ऐसा करना शायद मुश्किल होगा , क्योंकि रास्ता बहुत ही उबड़ खाबड़ एवं पथरीला है। हालाँकि चौपहिया वाहन को मुख्य मार्ग के पास ही छोड़ सकते हैं, बिना किसी असुरक्षा की भावना के।  मंदिर प्रांगण की ओर  बढ़ते हुए हम लोग   मंदिर प्रांगण जाने वाली सीढ़ियाँ मंदिर प्रांगण की  सीढ़ियों से दि...