घर के सामने लगा अमरूद का पेड़
बैतूल में घर के सामने एक अमरूद का पेड़ लगा हुआ है। बहुत थका हुआ सा प्रतीत हो रहा है। थोड़ा बीमार भी है। इसकी सेवा शायद हम लोग ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
पिछले कितने महीनों से ये एक नए जीवन के लिए प्रयासरत है। नई पत्तियां आ तो रही हैं लेकिन बहुत धीमे धीमे ही इन पत्तियों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।
तना कई जगह से खोखला हो चुका है और जगह जगह से एक काले रंग का दृव्य तने से निकलता हुआ प्रतीत हो रहा है।
आने वाले कुछ महीनो में किसी जानकार आदमी से पूछ कर इस पेड़ की दवा दारू करने का प्रबंध करने का प्रयास करूंगा।
कितने लोगों को इस पेड़ ने मीठे मीठे अमरूद खिलाए होंगे, लेकिन अब शायद अपनी बीमारी की वजह से बेबस है। इसी बीमारी के कारण शायद पिछली बार लगे हुए सारे ही अमरूद रोगग्रस्त थे।
दवा दारू करने के पश्चात शायद अमरूद का पेड़ दुरुस्त हो जाए और मीठे मीठे अमरूद मिलने हमे फिर से शुरू हो जाए। बीमारी के दौरान के फोटो साझा कर रहा हूं।
(अमरूद का खोखला हुआ तना)
अगर आप लोगों के पास पेड़ की इस स्थिति से स्वस्थ अवस्था में लाने के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया नीचे अपने सुझाव जरूर दर्ज करें ।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment
Thank you Very much for your suggestions and feedback