आज छोटा महादेव मंदिर जाने का मन हुआ। मंदिर बैतूल जिले की सारणी तहसील के पास स्थित है। मौसम बहुत अच्छा है। बारिश आने की संभावना लगभग न के बराबर है, हालांकि जिले को इस समय बारिश की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। जिले में इस बार पूर्व की अपेक्षा बहुत कम बारिश दिखाई पड़ रही है।
रास्तों में ट्रैफिक लगभग न के बराबर है।
यात्रा का पहला पड़ाव एक चाय पीने के लिए बोरी खुर्द नाम के गांव पर रहा। यहां चौराहे से मुझे मुख्य सड़क जो कि आमला को छिंदवाड़ा जिले को जोड़ती है, से अलग होना था, एवं सारणी मार्ग पर मुड़ना था। चौराहे पर कई सारी दुकानें स्थित हैं। इन्ही में से एक दूकान पर चाय पीने का मन हुआ। चाय कोयले पर बनाई जा रही है। चाय की कीमत पांच रूपये है।
Comments
Post a Comment
Thank you Very much for your suggestions and feedback